शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली के मौके पर सागर में किया रोड शो, विकास को लेकर बोले मुख्यमंत्री चौहान

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 13, 2023

सागर, 13 नवंबर 2023: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली के अवसर पर सागर में एक रोड शो आयोजित किया है। इस उत्सवी पर्व के मौके पर, उन्होंने नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का समर्थन करते हुए सभा और रोड शो को संबोधित किया और जनता का अभिवादन किया। चौहान ने यहां एक जनसभा में भी अपनी बातें रखीं, जहां उन्होंने विकास की बातें की और चुनावी वर्गीकरण पर हमला बोला।


सीएम राइज स्कूल की घोषणा
शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली के मौके पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह पूरे मध्य प्रदेश में हर 25-30 गांवों के बीच एक सीएम राइज स्कूल स्थापित करेंगे। इन स्कूलों में लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, और छात्रों के लिए बस सेवा भी होगी, जो कि सभी के लिए मुफ्त होगी।

कांग्रेस पर हमला: अहंकार और विकास के मुद्दों पर उच्च ताकत का दावा
चौहान ने इस मौके पर कांग्रेस नेता कमलनाथ को लेकर भी अपनी बातें रखीं और कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ अहंकारी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास की दिशा में कभी कदम नहीं उठाया है और उनके द्वारा शुरू किए गए विकास के कार्यों को दिखाते हुए कहा कि विकास का यह महायज्ञ जारी रहेगा।

लाडली बहना योजना में नई घोषणा: 3000 रुपये प्रतिमाह की राशि
मुख्यमंत्री ने जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि वह लाडली बहना योजना की राशि को 3000 रुपये प्रतिमाह करेंगे। इसके साथ ही, शिवराज ने बताया कि चुनावों के बाद जिन बहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनके नाम जोड़े जाएंगे और उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा।