Shivraj Cabinet Meeting: नर्मदापुरम और सीधी में खुलेंगी नई तहसील, जानिए बैठक में किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 1, 2023

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई है। कैबिनेट की बैठक वल्लभ भवन में बुलाई गई थी। आपको बता दें, आज की इस कैबिनेट में अनेक क्रांतिकारी निर्णय, नौजवानों के लिए कर्मचारियों के हितों के लिए ली गई है।

इस बैठक में मध्य प्रदेश के जो 35 साल की सेवाएं पूरी कर चुके शासकीय कर्मचारियों के लिए चतुर्थ समय्यन का लाभ देने का निर्णय लिया गया वहीं दूसरी ओर युवा के हितों में फैलोशिप को भी मंजूरी दी गई।

 

जानें किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी :

– नर्मदा पुरम जिले के शिवपुर और सीधी जिले के मड़वास में नवीन तहसील खोली जाएगी।

– मध्य प्रदेश में दूरसंचार अधोसंरचना के कार्यों में तेजी लाने के लिए दूरसंचार विभाग के 2023 के दिशा निर्देश के मुताबिक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

– प्रदेश में 6 नए सरकारी आईटीआई खोले जाने का निर्णय लिया।

– मुद्रा योजना में नवीनीकरण की गई मौजूदा इकाइयों को मुख्यमंत्री उघम क्रांति योजना का लाभ मिलेगा।

– पॉलिटेक्निक होशंगाबाद में चार नए संकाय शुरू किए जाने को मंजूरी।