ओंकारेश्वर में फौजी बाबा की हत्या से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 27, 2024

मध्यप्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक सनसनीखेज घटना हुई है, जिससे सभी में दहशत फ़ैल गई है। बता दें कि, फौजी बाबा की हत्या कर दी गई है। ओंकार पर्वत स्थित उनके आश्रम में मिला उनका शव देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मांधाता थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए एक युवती को हिरासत में लिया है। फिलहाल, पुलिस इस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। यह भी पता चलना बाकी है कि युवती ने यह वारदात अकेले की है या उसके साथ कोई और भी शामिल है। फौजी बाबा की हत्या से ओंकारेश्वर में शोक का माहौल है।

स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को जल्द ही पकड़ने का दावा किया है।