ग्वालियर में सनसनी: जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध मौत, SP ऑफिस के सामने कार में मिली लाश, हत्या का शक!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 24, 2024

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां स्टेट जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनकी डेड बॉडी एसपी ऑफिस के सामने खड़ी कार में मिली।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को कार से बाहर निकाला और सीपीआर देने की कोशिश की। लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्हें बचाया नहीं जा सका। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की मौत का कारण अभी तक अज्ञात है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

इस घटना से स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारी और परिजन सदमे में हैं। सभी को रोहित गिरवाल की अचानक मौत पर यकीन नहीं हो पा रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद ही होगी मौत की वजह स्पष्ट:

फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे।