लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इंदौर में हुई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

bhawna_ghamasan
Published:

इंदौर: शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज लोक सभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के इंदौर लोक सभा प्रभारी विमल शाह के इंदौर आने पर गांधी भवन कांग्रेस कार्यलय में बैठक आयोजित की गई,बैठक में आने वाले विधान सभा,लोक सभा चुनाव की तैयारी की जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा ने दी उन्होंने बताया की किस तरह शहर मेंबूथ स्तर पर कांग्रेस की तयारी है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इंदौर में हुई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

साथ ही 25 सितंबर से इंदौर में निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा के बारे में पूरे यात्रा मार्ग की जानकारी दी,लोक सभा इंदौर की प्रभारी विमल शाह ने अपने उद्बोधन में कहा की भाजपा के धनबल, बाहुबल को प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्तो की मेहनत और जनता के आश्रीवाद से हराकर प्रदेश में 23 में
सरकार बनेगी और 2024 में संयुक्त गठ बंधन इंडिया की सरकार पूरे देश में बनेगी कार्यकर्म का संचालन संघठन मंत्री महेंद्र रघुवंशी ने किया आभार मानते हुए शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने कहा की इंदौर के सभी मोर्चा संगठन चुनाव की तयारी लगभग पूर्ण कर चुके भाजपा से हर मोर्चे पर लड़ने को तयार है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इंदौर में हुई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

कार्यकर्म में मुख्य रूप से राजेश चोकसे,अरविंद बागड़ी,अर्चना जायसवाल,पिंटू जोशी,अनवर कादरी, अयाज बैग,अनिल यादव,देवेंद्र सिंह यादव,विवेक खंडेलवाल,राजा मांधवानी,गजेंद्र वर्मा,रीना सेतिया,गिरीश जोशी,मुकेश यादव,आनंद कासलीवाल,नितेश नरवले,आनंद कासलीवाल,रमेश घाटे,घनश्याम जोशी,अमित चौरसिया,सत्यनारायण सलवाडिया,दयाल चौहान,दिलीप कुदल, भरत जिनवाल, बद्री शर्मा,वीरु झांझोट,विकास जोशी,रफीक अल्वी,अनस अहमद,राजेश जोशी,सलीम मंसूरी,लखन परस्वानी,ठाकुर धर्मेंद्र सिंह,जीतेश होलकर,राजेश रामटेक,उपस्थित थे

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इंदौर में हुई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक