सड़क पर एक्सीडेंट देख गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रोका अपना काफिला, घायलों को खुद पहुँचाया अस्पताल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 24, 2023

दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर फरिश्ता बनकर एक्सीडेंट में घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायल को समय पर इलाज मिला जिस वजह से उसकी जान बच गयी। यह घटना चिरुला थाना क्षेत्र की है जहाँ कार सवार ने बाइक में टक्कर मारी जिस वजह से बाइक सवार घायल हो गया।

उसी दौरान गृह मंत्री अपने कारकेट के साथ शहर में भ्रमण कर रहे थे। तभी रोड पर घायल अवस्था में पड़े बाइक सवार को देख गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मंत्री मिश्रा स्वयं भी पीछे-पीछे अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। जहाँ उसका फ़ौरन इलाज शुरू हो गया जिससे उसकी जान बच गयी।

 

Also Read : सोने के इस तरीके से छूमंतर हो जाएंगी सारी जकड़न, बॉडी पोस्चर में भी होगा सुधार

बता दें इससे पहले सीएम शिवराज की संवेदनशीलता भी प्रदेश भर में चर्चाओं में रही। दरअसल, मुख्यमंत्री परशुराम जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने गुफा मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सड़क पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार दिखाई दी। यह दुर्घटना मुख्यमंत्री के काफिला गुजरने के थोड़े देर पहले ही हुई थी। जैसे ही घटनास्थल के पास से सीएम का काफिला गुजरा तो यह देखकर उन्होंने अपना कारकेड रोक दिया। शिवराज कार से उतरे और दुघर्टनास्थल पर पहुंच गए। वहां बैठे घायल युवाओं से बात की और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन्हें तत्काल अस्पताल में ले जाने के निर्देश दिए।