प्रदेश में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर, आदेश हुआ जारी

MP सरकार ने 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, शासकीय और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

Abhishek Singh
Published:

भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। आंबेडकर जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश सरकार ने 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन प्रदेश भर के सभी सरकारी कार्यालय, शासकीय और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यह निर्णय डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में लिया गया है।

भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में, परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 की धारा 25 में निहित स्पष्टीकरणात्मक अधिकारों का प्रयोग करते हुए, मध्यप्रदेश शासन ने निर्णय लिया है कि 14 अप्रैल 2025, सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

प्रदेश में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर, आदेश हुआ जारी