MP News: भिंड में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बड़े बोल, बोले- बीहड़ अब शेरों के लिए……

bhawna_ghamasan
Published:

MP News: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे प्रतियाशियों की दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही है। पार्टी के नेता जनसंपर्क, जनसभा और प्रचार प्रसार में अपनी जी जान लगा रहे हैं, वहीं इसके चलते नेता अपने बयान में एक दूसरे को नीचा दिखाने और तंज कसने का एक मौका नहीं छोड़ रहे।

वहीं, इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भिंड के पूर्व कृषि उपज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बीहड़ का क्षेत्र पहले डकैतों के लिए जाना जाता था, लेकिन आज शेरों के लिए जाना जाता है। समाजवादी पार्टी ने जो काम किए हैं वह कोई नहीं कर सकता। फिर चाहे वह सड़क पर हवाई जहाज उतरने का काम क्यों ना हो।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमारी सपा पार्टी ने जो विकास कार्य किए है उन्हें बताने की हमें कोई जरूरत नहीं है। हमारी पार्टी विकास कार्यों की योजना तैयार करने से ज्यादा विकास कार्य करने में विश्वास रखती है।