लाखों शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन, मिलेगा समयमान वेतनमान का लाभ, भेजा गया प्रस्ताव, इतनी बढ़ेगी सैलरी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 29, 2025
salary hike

MP Teachers Salary Hike : प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों को अब नए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है। यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने खुद इस पहल को स्वीकृति दी है। ऐसे में शिक्षकों के वेतन में जल्दी इजाफा देखा जाएगा।

चौथे समय मान वेतनमान का लाभ

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों को चौथे समय मान वेतनमान का लाभ देने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा इस पहल को मंजूरी दी गई है। स्वीकृति के बाद शिक्षकों के वेतन में 3000 से 7000 रुपए तक का इजाफा निश्चित माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों को चौथे वेतनमान पर लाभ देने की घोषणा की थी।

प्रस्ताव तैयार

इस घोषणा को अभी क्रियान्वित करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कई विभाग से विचार विमर्श कर प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। उसमें सामान्य प्रशासन विभाग और वित्त विभाग से भी मंजूरी ले ली गई है। अब उप सचिव कमल सोलंकी के अनुसार मंत्री परिषद की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा। जहां इसे मंजूरी मिलते ही शिक्षकों के वेतन को बढ़ाये जाने की तैयारी की जारी है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले शिक्षक को उपक्रम भर्ती का हवाला देकर चौथे समयमान वेतनमान का लाभ देने से मना कर दिया था जबकि अन्य विभाग में इसे लागू कर दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग की सहमति के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वेतनमान के अनुसार उन्हें भी आर्थिक मदद मिल सकेगी। मध्य प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षकों को प्रति महीने हजारों रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। चौथे समयमान वेतनमान का लाभ उठाने वाले लाखों शिक्षकों को आर्थिक मजबूती भी मिलने वाली है।

शिक्षकों को मिलेगा इतना लाभ 

प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की संख्या 40000 के करीब है, उन्हें 3000 रुपए मासिक लाभ मिल सकता है। वही वेतनमान के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों के वेतन में 3000 से 4500 रुपए का इजाफा देखा जा सकता है। ऐसे में 52000 से अधिक शिक्षक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। सहायक शिक्षकों की संख्या 20000 की करीब है, उनके वेतन में 4000 से 5000 रुपए तक का इजाफा देखा जा सकता है। उच्च श्रेणी शिक्षकों की संख्या 10000 के करीब है, उन्हें हर महीने 5000 से 7000 रुपए तक का लाभ मिल सकता है। अध्यापकों की संख्या 10000 के करीब है, उन्हें भी प्रत्येक माह 6000 से 7000 रुपए तक का लाभ दिया जा सकता है।