ग्रामीण पर्यटन परियोजना ने किया कमाल, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मिला सिल्वर अवार्ड, CM यादव बोले- पूरे विभाग के समर्पण का प्रतिफल

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 12, 2024

MP Tourism: मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक खुशखबरी है। आज नई दिल्ली में 96वीं स्कॉच समिट आयोजन हुई है। इस आयोजन में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को ग्रामीण पर्यटन परियोजना के लिए टूरिज्म श्रेणी में सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया है। यह कार्यक्रम दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित हुआ है। मध्य प्रदेश की ओर से पर्यटन बोर्ड के संचालक मनोज सिंह ने यह पुरस्कार लिया।

बता दें कि राज्य में लगातार पर्यटन पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार ने ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के छह संस्कृति क्षेत्र में सौ गांव चयनित किए गए थे। इन सौ गांवों में से 30 गांवों में परियोजना के अंतर्गत कार्य प्रारम्भ हो चुका है और विदेशी पर्यटक भी इन गांवों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। विदेशी पर्यटकों के साथ देशी पर्यटकों ने भी इन परियोजना में रुचि दिखाई है।

इसी दौरान सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया है कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को नई दिल्ली में आयोजित 96वीं स्कॉच समिट में ग्रामीण पर्यटन परियोजना के लिए टूरिज्म श्रेणी में सिल्वर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पर्यटन विभाग की पूरी टीम को बधाई। यह सम्मान पूरे विभाग के समर्पण का प्रतिफल है। यह पुरस्कार न सिर्फ मध्यप्रदेश के ग्रामीण पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देगा, बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे