भोपाल। देशभर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश की सारी बहनों को बधाई दी है। साथ ही साथ सीएम ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सशक्तीकरण के लिए दिन-रात प्रयास किया जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की आगामी मासिक किस्त की राशि 10 सितंबर को बहनों के खाते में डाली जाएगी। सीएम ने अपने बधाई संदेश में कहा, कि ‘मैं बहनों के जीवन में सुख, समृद्धि लाने के लिए उनके घर आंगन को खुशियों से भरने का संकल्प लिया है। बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा। रक्षाबंधन की आप सभी को हृदय दिल से शुभकामनाएं। यह त्यौहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं रिद्धि सिद्धि लाए। मेरी बहनों का घर आंगन खुशियों से भर जाए यही कामना करता हूं।
मेरी प्रिय बहनों, भाई का प्रणाम।
रक्षाबंधन की आप सभी को हृदय से शुभकामनाएं। यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं रिद्धि-सिद्धि लाए, मेरी बहनों का घर-आंगन खुशियों से भर जाए, यही कामना करता हूं।
आज मैं आपको वचन देता हूं कि आपके आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनैतिक सशक्तिकरण… pic.twitter.com/f0p5gdmoQf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2023
सीएम ने लघु उद्योग दिवस की भी दी शुभकामनाएं
सीएम शिवराज ने लघु उद्योग दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया सीएम ने ट्वीट कर हर उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दी। हर साल 30 अगस्त को लघु उद्देश्य दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2000 में की गई थी उसे दौरान लघु उद्योगों के लिए व्यापक नीति पैकेज लॉन्च किया गया था।









