रतलाम मंडल में रेल हादसा, दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 16, 2023

Rail accident in Ratlam division : हजरत निजामुद्दीन से पुणे के लिए चल रही दर्शन एसएफ एक्सप्रेस (12494) ट्रेन दिल्ली – मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक घटना का शिकार हो गई है। ट्रेन का इंजन रतलाम से दाहोद सेक्शन के बीच चट्टान गिरने के कारण पटरी से उतर गया।

बता दे कि, यह घटना किलोमीटर नंबर 600/25 पर आज सुबह 6.49 बजे को हुई। इसके परिणामस्वरूप, दिल्ली – मुंबई रेलवे रूट पर प्रभावित हो गया है और इस रूट से चलने वाली अन्य ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

रतलाम मंडल में रेल हादसा, दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर

रतलाम से मेडिकल ट्रेन और एक्सीडेंट रीलीफ ट्रेन त्वरित रूप से मौके पर पहुँची हैं, जबकि बड़ौदा से भी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके के लिए रवाना हुई है। धुरंधर घटना में जनहानि का कोई दुखद परिणाम नहीं हुआ है।