राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां तेज, कल भोपाल से करेंगे ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 2, 2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के आगामी भोपाल दौरे को लेकर तैयारियों की रफ्तार बढ़ा दी है। राजधानी के प्रमुख स्थानों पर उनके स्वागत में पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक अहम बैठक भी हुई। गौरतलब है कि राहुल गांधी का पिछला भोपाल दौरा 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ था, जब उन्होंने पुराने भोपाल में रोड शो किया था।

इस बार राहुल गांधी ‘संगठन सृजन अभियान’ का शुभारंभ रविंद्र भवन से करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम में एआईसीसी और पीसीसी प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। प्रवेश केवल पार्टी द्वारा जारी किए गए पास से ही संभव होगा।

राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां तेज, कल भोपाल से करेंगे 'संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस संगठन को पुनः सशक्त करने की रूपरेखा पेश कर सकते हैं और कार्यकर्ताओं से मिलजुलकर काम करने की अपील कर सकते हैं। यह अभियान कांग्रेस को निचले स्तर से मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए संगठित तैयारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सुबह 10 बजे PCC में होगी रणनीतिक बैठक

राहुल गांधी अपने भोपाल प्रवास के दौरान सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वे एआईसीसी पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। दोपहर 2 बजे रविंद्र भवन में ‘संगठन सृजन अभियान’ का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।

बूथ से जिला स्तर तक संगठन को फिर से खड़ा करने की तैयारी

इस अभियान के तहत राहुल गांधी कांग्रेस की बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक की संरचना को फिर से सशक्त बनाने पर जोर देंगे। जिलाध्यक्षों के चुनाव हेतु पहले चरण में 50 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे, जिनमें अब कुछ नए नाम भी जोड़े गए हैं।

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के अनुसार, राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ और नवागत नेताओं को एक मंच पर लाकर भारतीय जनता पार्टी की कथित विफलताओं, भ्रष्टाचार और झूठे वादों के विरुद्ध जनजागरण अभियान की शुरुआत करेंगे।