बिजली कंपनी के एमडी ने ओंकारेश्वर में लिया प्रतिमा स्थल का जायजा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 14, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने गुरूवार को खंडवा जिले का दौरा किया। उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। ओंकारेश्वर में खंडवा जिले के बिजली अधिकारियों कार्यपालन यंत्रियों, अधीक्षण यंत्री की मिटिंग भी ली। ट्रांसफार्मर फेल रेट घटाने के लिए सघनतम प्रयास करने एवं कार्मिकों के स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए निर्देशित किया।

तोमर ने ओंकार पर्वत पर बन रही शंकराचार्यजी की विश्व में सबसे बड़ी 108 फीट की प्रतिमा के निकट प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भी दौरा किया, प्रतिमा एवं कार्यक्रम स्थल की बिजली व्यवस्थाओं की बिंदुवार जानकारी ली एवं संबंधित प्रभारियों को निर्देशित किया। उक्त स्थान के लिए ओंकारेश्वर के 33/11 केवी के उप केंद्र से बिजली मिलेगी। प्रबंध निदेशक तोमर ने उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया। खंडवा जिले की बिजली वितरण व्यवस्थाओं, आरडीएसएस के कार्यों के साथ ही ट्रांसफार्मरों की लोकल रिपेयरिंग यूनिट(एलआरयू) के संबंध में अधीक्षण यंत्री संजय कुमार जैन ने जानकारी प्रस्तुत की।