ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस करे प्रभावी निगरानी – मंत्री सिलावट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 19, 2022

इंदौर 19 जनवरी, 2022
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज रेसीडेंसी कोठी में इंदौर के ग्रामीण अंचल में क़ानून व्यवस्था के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आई.जी. ग्रामीण राकेश गुप्ता, डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री भगवत बिरदे एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जुआ-सट्टा और अवैध शराब की बिक्री किसी भी क़ीमत पर नहीं होनी चाहिए। पुलिस मुखबिरों का अपना तंत्र और विकसित करें और ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रूप से लगाम लगाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस करे प्रभावी निगरानी - मंत्री सिलावट

ALSO READ: CDS रावत के साथ शहीद हुए नायक जितेन्द्र कुमार के परिजनों का होगा सम्मान

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इन्दौर में अभी हाल में महिला अत्याचार की कुछ घटनाएँ हुई हैं, जो बेहद क्षोभजनक हैं। ऐसी घटनाओं के दोषियों पर त्वरित रूप से वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जानी चाहिए। मंत्री सिलावट ने आई.जी. गुप्ता से कहा कि ग्रामीण अंचल में जहाँ कहीं भी अतिरिक्त बल और अतिरिक्त पुलिस चौकियों की आवश्यकता हो तो उस संबंध में उन्हें अवगत कराया जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस करे प्रभावी निगरानी - मंत्री सिलावट