PM Modi Live: रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे PM मोदी, कुछ ही देर में वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे झंडी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 27, 2023

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार यानी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है। PM मोदी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेश पर पहुंच चुके है। जानकारी के मुताबिक, मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। वे चौपर से नहीं सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देशवासियों को 5 नई वंदे भारत एक्स्प्रेस की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)- जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 23 हो गई है।

प्रधानमंत्री बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। PM मोदी ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के अंतर्गत लगभग 10 लाख बूथों पर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेशन पर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। PM मोदी के दौरे के लेकर भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा कई इलाकों में रेड जोन भी घोषित किया गया है। आज PM मोदी अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ढाई वर्षों में प्रदेश का यह छठा दौरा है।