PM मोदी ने किया सतना-दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण, क्षेत्रीय विकास के खुलेंगे नए द्वार

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 31, 2025
PM Modi

आज यानी 31 मई को दतिया-सतना के नए हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान से वर्चुअल रूप से किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर सतना और दतिया एयरपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की।

इस अवसर पर PM मोदी ने कहा कि ये योजनाएं मध्यप्रदेश में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाएंगी, विकास की रफ्तार को तेज करेंगी और नए रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। प्रधानमंत्री ने इन विकास कार्यों के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई भी दी।

दतिया एयरपोर्ट की ख़ास बाते

PM मोदी ने किया सतना-दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण, क्षेत्रीय विकास के खुलेंगे नए द्वार

दतिया एयरपोर्ट न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगा बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाएगा। इस एयरपोर्ट में पेयजल, तंबू, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, सफाई, मेडिकल सुविधा और एम्बुलेंस सेवा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। गर्मी के दौरान अस्थायी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की भी व्यवस्था की गई है।

60 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह हवाई अड्डा 124 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जिसमें 1.81 किलोमीटर लंबा रनवे, दो चेक-इन काउंटर और 50 कारों के लिए पार्किंग व्यवस्था शामिल है। फ्लाई बिग एयरलाइन की 19 सीट वाली फ्लाइट्स सप्ताह में चार दिन यहां से संचालित होंगी।

सतना एयरपोर्ट की ख़ास बाते

सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को वर्चुअल माध्यम से किया। 37 करोड़ की लागत से पुराने हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर इसे आधुनिक रूप दिया गया है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ और दिसंबर 2024 में डीजीसीए से संचालन का लाइसेंस मिल चुका है।

1200 मीटर लंबा रनवे 19 सीटर विमानों के लिए उपयुक्त है और एक समय में दो विमान पार्क कर सकते हैं। एयरपोर्ट में 750 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, वीआईपी लाउंज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था मौजूद है। कुल 5.5 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल सुरक्षा के लिए बनाई गई है।

धार्मिक पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

दतिया के इस नए हवाई अड्डे से पीतांबरा पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा काफी आसान हो जाएगी। देश-विदेश से श्रद्धालु तीव्र गति से पहुंच सकेंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, एयरपोर्ट की वजह से स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियां भी मजबूत होंगी।

फ्लाईबिग की 19 सीटों वाली लाइट एयरकोर्ट विमान दतिया से भोपाल के 408 किमी की दूरी 55 मिनट में तय करेगा, जबकि 426 किमी दूर खजुराहो की उड़ान केवल 31 मिनट 30 सेकंड में पूरी होगी। यह सेवा क्षेत्र के यात्रियों के लिए समय और सुविधा दोनों का बड़ा तोहफा साबित होगी।