गुना में प्लेन क्रैश: ट्रेनी महिला पायलट उड़ा रही थी विमान

Deepak Meena
Published:

गुना : मंगलवार को दोपहर 11:30 बजे, गुना एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश हो गया। यह प्लेन नीमच से धाना के लिए उड़ान भर रहा था। ट्रेनी महिला पायलट नैंसी मिश्रा प्लेन उड़ा रही थीं। इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ।

हादसे में पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गईं। उन्हें फौरन गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है, वहीं डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।