भोपाल के लोगों को जल्द मिलेगी मेट्रो सेवा, जानिए कहां से चलेगी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 18, 2024

भोपाल मेट्रो का सफर अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्टील ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही भोपालवासियों को मेट्रो की सुविधा मिलने जा रही है। सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो रेल का संचालन शुरू होगा। हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने स्टील ब्रिज पर ट्रैक बिछना शुरू हो गया है। इसके बाद सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो के फेरे चलने लगेंगे।

स्टील ब्रिज को बनाने में मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, 8 महीने का समय लगा। ट्रैक बिछाने का काम इसी बीच पूरा कर लिया गया है। अभी मेट्रो का संचालन सुभाष नगर से रानी कमलापति तक रोजाना चल रहा है। स्टील ब्रिज पर ट्रैक बिछने के बाद यह संचालन सुभाष नगर से एम्स तक होने लगेगा।