हनुमान मंदिर से निकली झंडा मंडली पर समुदाय विशेष के लोगों ने तलवार और लट्ठ से किया हमला

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 8, 2023

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के हिरण खेड़ी गांव में शनिवार रात को हनुमान मंदिर से निकली झंडा मंडली पर विशेष समुदाय के लोगों ने तलवार और लट्ठ से हमला कर दिया। लोग बीच बचाव करने लगे तो महिलाओं ने घरों से पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी के बाद, पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, और वे फरार हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल आगर में भर्ती किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हिरण खेड़ी में भारी पुलिस बल को तैनात किया है।

हनुमान मंदिर से निकली झंडा मंडली पर समुदाय विशेष के लोगों ने तलवार और लट्ठ से किया हमला

बता दे कि, नलखेड़ा पुलिस ने दुर्गाप्रसाद तेजरा की शिकायत पर देर रात करीब 2 बजे मामले में हिरनखेड़ी निवासी इरशाद, शकूर, हारून, ईदे, रशीद, रईस, अमीन खान के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य अपराधों की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

एसडीएम मिलिंद ढोके – आगर एसडीओपी मौके पर पहुंचे

मोतीलाल कुशवाहा नलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए हिरनखेड़ी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वारदात के बाद सभी आरोपी अभी फरार है।