रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, कार्रवाई से बचने के लिए निगल लिए रिश्वत के पैसे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 24, 2023

Lokayukt Acction in Katni: मध्यप्रदेश के कटनी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पकड़ा। ऐसे में पटवारी ने अपने आप को बचाने के लिए रिश्वत के पैसों को निकलने की कोशिश की लेकिन उपचार के बाद डॉक्टरों ने पैसों को वापस निकाल लिया यह मामला सामने आने के बाद से ही काफी चर्चाओं में है।


बताया जा रहा है कि पटवारी कटनी जिले के बिलहरी हल्का में पदस्थ हैं, पटवारी जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा ऐसे में अपने आप को बचाने के लिए बंटवारे में पूरी कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि पटवारी ने सीमांकन को लेकर 5000 की रिश्वत मांगी थी। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसों को निगलना शुरू किया है।

ऐसे में अधिकारियों ने पटवारी के मुंह से पैसे निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं रहे। ऐसे में पटवारी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सूझबूझ के साथ पटवारी के पेट से पैसे निकले। ऐसा पहली बार देखने में आया है जब इस तरह से किसी के पेट से पैसे निकाले गए हो।

जानकारी के अनुसार कटनी के बिलहरी में हल्का पटवारी के पद पर पदस्थ गजेंद्र सिंह ने चंदन लोधी से जमीन सीमांकन और रिपोर्ट के बदले में रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत 10 जुलाई को मिली थी। जिसके बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने प्लानिंग करते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।