पैरालंपिक खिलाड़ियों को मिलेंगे एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी, CM मोहन यादव ने की घोषणा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 24, 2024

मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय में राज्य के पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने इसके साथ इन खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है।


भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस बार पेरिस पैरालंपिक में न सिर्फ 29 मेडल जीते हैं, बल्कि पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। पेरिस से वापस आने के बाद से पैरालंपिक खिलाड़ियों को पूरे देश में सम्मानित किया जा रहा है। अपने पैरालंपिक खिलाड़ियों को देश के सभी राज्य सम्मानित कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश इस मामले में कैसे पिछे रह सकता है।

मंगलवार को राज्य के भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय में पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में सबसे पहले सभी पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके बाद कार्यक्रम के सम्बोधन में उन्होंने कहा की इन खिकड़ियों ने विदेश की धरती पर देश का झंडा गाढ़ा है। राज्य सरकार इन खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देगी। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने राज्य के तीनों पैरालंपिक खिलाड़ियों पूजा ओझा, कपिल परमार और प्राची यादव को एक-एक करोड़ रुपये की इनाम राशि देने का ऐलान किया है। इसके साथ इन खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।