NSUI का प्रदर्शन: नर्सिंग घोटाले और परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ उठाई आवाज

Deepak Meena
Published:

भोपाल : सोमवार को राजधानी भोपाल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा, एनएसयूआई ने नर्सिंग घोटाले, नीट परीक्षा पेपर लीक और अन्य परीक्षाओं में कथित धांधली के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस की स्टूडेंट विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने किया।

प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही मंच के सामने कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हो गई। एनएसयूआई के नेता अपने-अपने नेताओं के लिए नारेबाजी कर रहे थे। मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।

उग्र प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार कर उन्हें रोकने का प्रयास किया।
मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को देखते हुए लिंक रोड नंबर एक पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जमा कर दी गई थी।

एनएसयूआई का संदेश:

इस प्रदर्शन के माध्यम से एनएसयूआई ने सरकार से नर्सिंग घोटाले और परीक्षाओं में धांधली की जांच करवाने और दोषियों को सजा देने की मांग की है।