अब इस एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मेल आते ही मचा हड़कंप, हाई अलर्ट जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 30, 2024

इंदौर : देश भर के 60 एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की अज्ञात शख्स द्वारा धमकी दिए जाने से हड़कंप मच गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी इस धमकी भरे मेल में शामिल है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।


इस धमकी के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां ​​यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह धमकी किसने दी है और इसके पीछे का मकसद क्या है। एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की अज्ञात शख्स द्वारा धमकी दिए जाने से हड़कंप मच गया है।

बता दें कि, इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी इस धमकी भरे मेल में शामिल है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। डीसीपी विनोद मीना के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया। जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई।

बतादें कि, सोमवार को अज्ञात मेल आईडी 666darktriad@gmail.com से एअरपोर्ट की मेल आईडी पर मेल आया। जिसमें विमान ओर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। साइबर टीम भी मेल की जांच में जुटी हुई है।