सतना में बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी, दो आरोपी गिरफ्तार, CM ने दिए कठोरतम कार्रवाई के निर्देश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 28, 2023

Satna News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 11-12 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी की गई है। बताया जाता है कि बच्ची को गंभीर हालत में रीवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब लहूलुहान होकर बच्ची अपने घर पहुंची।


जिसके बाद घरवाले बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने फौरन ही बच्ची का इलाज करवाने के लिए उसे रीवा अस्पताल रेफर किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर मैहर के पास स्थित एक गांव का बताया जा रहा है।

जहां 11-12 साल की छोटी सी बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी की गई है। रेप के बाद दरिंदों ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची गुरुवार को अपने घर के सामने से ही गायब हो गई थी इस मामले का खुलासा जब बच्चे खुद शुक्रवार को सुबह अपने घर पहुंची तब जाकर हुआ। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसडीओपी लोकेश डावर सिविल अस्पताल पहुंच गए है।


इस मामले में पुलिस ने दो संदेही को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके नाम रवि चौधरी और अतुलबधोलिया बताया जा रहा है, जिनसे पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। इस मामले की जानकारी मिलते ही फौरन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी ट्वीट करते हुए कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।