भोपाल में NIA ने 10 ठिकानों पर दी दबिश, 11 को हिरासत में लिया, की जा रही पूछताछ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 6, 2023

Bhopal News: राजधानी भोपाल में रविवार को एनआईए की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, इस दौरान ने एनआईए की टीम ने आंतकी संगठन हिज्ब उत तहरीर से जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को नहीं इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया है, वहीं सभी से आतंकी गतिविधियों व घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


NIA की इस बड़ी कार्रवाई के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश चर्चाओं में आ गया है, जानकारी के लिए बड़ा दें कि NIA की टीम दिल्ली के पुराने मामले के चलते भोपाल आई, टीम छत्तीसगढ़ से भी एक आरोपी को साथ लेकर आई है जिससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है बता दें कि,आरोपी के निशानदेही पर ही एक के बाद एक इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि, अभी तक एनआईए की टीम ने 8 से 10 ठिकानों पर रेड डालकर संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसने मामले से जुडी जानकारी ली जा रही है। बता दें कि इस कार्रवाई को उस समय अंजाम दिया गया जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अलसुबह 4 बजे टीम 8 से 10 ठिकानों पर पहुंची और वहां से लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।