MP में विकास की नई रफ्तार, इस शहर में बनेगा नया रेलवे ओवरब्रिज

भोपाल के आशिमा मॉल से बावड़िया कलां के बीच नया रेलवे ओवरब्रिज जून से बनना शुरू होगा, जिससे ट्रैफिक जाम में राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी। मंत्री कृष्णा गौर ने बैठक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने, सड़कों और नालियों के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने की योजना बनाई गई है।

Srashti Bisen
Published:

भोपाल के निवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक आशिमा मॉल से बावड़िया कलां के बीच जल्द ही नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इस पुल के बनने से हर दिन यात्रा करने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी, साथ ही यातायात व्यवस्था को भी बड़ा सहारा मिलेगा।

भोपाल जैसे तेजी से बढ़ते शहर में यह ओवरब्रिज न केवल ट्रैफिक का दबाव कम करेगा बल्कि आमजन की यात्रा को सुगम और समयबद्ध बनाएगा। इससे आसपास के क्षेत्रों के विकास को भी नई गति मिलेगी। शहर की यातायात और अधूरी निर्माण परियोजनाओं को लेकर प्रशासन की सक्रियता यह संकेत देती है कि विकास की रफ्तार अब और तेज होगी।

जून से शुरू होगा निर्माण, जल्द जारी होगा टेंडर

मंगलवार को गोविंदपुरा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश सरकार की मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर ने इस महत्वपूर्ण परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण का टेंडर इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा और जून माह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बावड़िया ब्रिज पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए मंत्री कृष्णा गौर ने बावड़िया ब्रिज पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश भी दिए। इससे रहवासियों को रोजाना के लंबे ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। ट्रैफिक सिग्नल के जरिए यातायात को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाएगा।

विकास कार्यों की समीक्षा में दिए कई अहम निर्देश

बैठक के दौरान शहर के अन्य विकास कार्यों को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई और कई आवश्यक निर्देश दिए गए:

  • भेल क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी और भेल अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर कार्यवाही की जाएगी।
  • एमजीएम स्कूल, अवधपुरी में बनने वाली सड़क में हो रही देरी पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की।
  • पिपलानी से खजूरीकलां तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी नाली के निर्माण को मानसून से पहले पूरा करने के आदेश।
  • आनंद नगर से ट्रांसपोर्ट नगर तक बन रही 5 किलोमीटर लंबी सड़क के अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की सख्त हिदायत।

कलेक्टर ने शहर के ट्रैफिक सिग्नल के टाइमिंग की समीक्षा करने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे सभी चौराहों की पहचान की जाए जहां सिग्नल की टाइमिंग से यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके लिए पुलिस विभाग से सहयोग लेने को भी कहा गया है।