इंदौर चिड़ियाघर में आया नया मेहमान जेब्रा, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 10, 2024

Indore Zoo News : इंदौर का चिड़ियाघर समय के साथ काफी ज्यादा खूबसूरत और विकसित होता जा रहा है। बता दें कि इंदौर के चिड़ियाघर में आप देखने के लिए बहुत सारे नई-नई प्रजाति के एनिमल मौजूद है। बता दें कि, रोजाना हजारों की संख्या में लोग चिड़ियाघर जाते हैं और रंग-बिरंगे खूबसूरत अलग-अलग प्रकार के पक्षियों और जानवरों का दीदार करते हैं।


इस बीच खबर आ रही है कि बुधवार को इंदौर के चिड़ियाघर में नए मेहमान का आगमन हुआ है बता दें कि लंबे समय से इंदौर चिड़ियाघर में जेब्रा को लेकर चर्चाएं चल रही थी जो कि आज पूरी हो चुकी है। जेब्रा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग चिड़ियाघर में जुटे। हालांकि जेब्रा के बदले इंदौर से सफेद बाग मांगा गया है।

इंदौर में गुजरात के जामनगर से जेब्रा आया है बताया जा रहा है कि खुला पिंजरा अब उसका नया घर होगा एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जेब्रा इंदौर पहुंचा है इसके बदले नगर निगम जामनगर प्राणी संग्रहालय को इंदौर में मौजूद सफेद बाघ भेजेगा। इंदौर चिड़ियाघर की बात की जाए तो यहां पूरे 52 एकड़ जमीन में फैला है, जिसमें 1200 से ज्यादा प्राणी है।

समय के साथ नए-नए प्राणियों को दूसरे चिड़ियाघरों से इंदौर बुलाया जाता है और यहां से कुछ प्राणियों को ट्रांसफर किया जाता है निरंतर या प्रतिक्रियाएं चलती रहती है और लोगों को नए-नए प्राणी देखने को मिलते हैं। आने वाले दिनों में भी इंदौर में नए वन्य प्राणी देखने को मिल सकते हैं।