खजराना मंदिर समिति के लिए नव वर्ष पर नई चुनौती, लाखों भक्तों को दर्शन कराना होगा मुश्किल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 30, 2020

हर वर्ष की तरह इस बार भी नव वर्ष पर लाखों की संख्या में भक्तों के खजराना गणेश जी के दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। मंदिर समिति द्वारा कल 31 दिसंबर से ही मंदिर में भक्तों को दर्शन के लिए काफी व्यवस्थाएं की जा रही है। इस बार कोरोना काल के चलते लाखों की संख्या में मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दर्शन कराना मंदिर समिति के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। मंदिर के व्यवस्थापक प्रकाश दुबे ने बताया कि नववर्ष के मौके पर 31 दिसंबर की रात 12 बजे मंदिर में विशेष आरती होगी। इसके बाद गणेश जी को 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश के लिए और दर्शन के बाद बाहर निकलने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है।