नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन, 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र कर सकते अप्लाई

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: January 17, 2023

उज्जैन न्यूज। शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य केएल सुनहरे द्वारा जानकारी दी गई कि कौशल विकास संचालनालय मप्र के तत्वावधान में शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के द्वारा आगामी 19 जनवरी को एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया जायेगा।

इसमें वीई कमर्शियल व्हीकल्स पीथमपुर, लेंसेक्स इंडिया लिमिटेड नागदा, आईसेक्ट, एलएनटी कंस्ट्रक्शन स्कील ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गुजरात, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कैमिकल डिवीजन नागदा कंपनियां सम्मिलित होंगी।

इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण, 10वी कक्षा उत्तीर्ण अथवा 12वी कक्षा उत्तीर्ण पुरूष और महिला अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस प्रशिक्षु के रूप में चयन करने हेतु उक्त कंपनियां सम्मिलित होंगी। उज्जैन एवं निकटवर्ती जिलों के अर्हताधारी छात्र-छात्राएं भी इस मेले में भाग ले सकते हैं। आयु का निर्धारण विभिन्न कंपनीवार किया जायेगा। स्टाइपेंड 8050 रुपये से 12 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। उपरोक्त योग्यता अनुरूप पुरूष और महिला अभ्यर्थियों से अपील है कि यदि वे मेले में भाग लेना चाहते हैं।

आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, बायोडाटा, सीवी, रिज्यूमे सहित 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार के लिये उपस्थित हों। अप्रेंटिसशिप हेतु भर्ती अप्रेंटिसशिप नियमों एवं कंपनियों की शर्तों के अनुसार की जायेगी। उक्त मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कार्यालय फोन नम्बर 07342517629 एवं मोबाइल नम्बर 7999232334 पर सम्पर्क किया जा सकता है।