Narsinghpur Bus Accident: नरसिंहपुर से गाडरवारा जा रही यात्री बस पलटी, कई यात्री घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 2, 2023

Narsinghpur Bus Accident: इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से सामने आ रही है, जहां यात्री बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह पूरा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का बताया जा रहा है, जहां बस नरसिंहपुर से गाडरवारा जा रही थी, जो नियंत्रित होकर अचानक पलट गई।


हादसे में घायल हुए लोगों को नरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि, हादसे की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल एंबुलेंस की मदद से ले जाया गया। हादसा नरसिंहपुर के खेड़ा पुल के पास हुआ है।

बस को हादसे का शिकार होता हुआ देख आस पास के लोग फौरन मदद के लिए पहुंचे। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत यह रही की हादसे में किसी को गंभीर चोट आने की अभी तक जानकारी सामने नहीं मिली है और घायलों को लगातार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।