शहडोल में हुई MP की 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, इतने करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त, 30,000 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 17, 2025

MP News : मध्य प्रदेश की 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन शहडोल में हुआ, जिसमें राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। इस इवेंट में 32,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो प्रदेश के विकास को नई दिशा देने में मदद करेंगे।

30,000 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मौके पर घोषणा की कि इन निवेश प्रस्तावों से करीब 30 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने 102 औद्योगिक इकाइयों के लिए 400 एकड़ भूमि अलॉट करने की जानकारी दी, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

30 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

सीएम मोहन यादव ने रिमोट का बटन दबाकर 572 करोड़ रुपये लागत वाली 30 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इन इकाइयों से लगभग 2600 रोजगारों का सृजन होगा, जो स्थानीय बेरोजगारी को कम करने में मदद करेगा। शहडोल में इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास किया गया और 102 इकाइयों के लिए भूमि आवंटन के आशय पत्र वितरित किए गए।

मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं, ताकि राज्य को देश की प्रमुख आर्थिक ताकतों में शामिल किया जा सके।

उद्यमियों और निवेशकों से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठकें

इस अवसर पर शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में निवेशकों और उद्यमियों से औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिलों में मिले नए निवेश प्रस्तावों से क्षेत्र में बड़े बदलाव की उम्मीद है।