MPPSC Prelims Exam 2023: 200 से अधिक पदों पर निकली MPPSC में भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 22, 2023

MPPSC PCS Prelims Exam 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। बता दें कि, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। आप एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर भी इससे संबंधित तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इतना ही नहीं वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन भी कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया को आज यानी 22 सितंबर से शुरू किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2023 तक है। उम्मीदवार 25 सितंबर से 25 अक्तूबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे।

इतने और इन पदों पर होना है भर्ती
इस आयोजित परीक्षा के माध्यम से मध्यप्रदेश की राज्य सेवाओं में कुल 227 रिक्तियों को भरना है।

राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष : 27 पद

पुलिस उपाधीक्षक: 22 पद

सहकारी निरीक्षक: 122 पद

अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 17 पद

विकास खंड अधिकारी: 16 पद

नायब तहसीलदार: 3 पद

एक्साइज सब इंस्पेक्टर: 3 पद

डिप्टी रजिस्ट्रार: 2

मुख्य नगर पालिका अधिकारी: 17 पद

शैक्षणिक योग्यता
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। पात्र उम्मीदवार ही परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क
मध्यप्रदेश के भीतर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, आवेदन शुल्क 250 रुपये होगा। सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और मध्यप्रदेश के बाहर के राज्यों के आवेदकों से आवेदन शुल्क 500 रुपये लिया जाएगा।

यहां जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

अब आवेदन पत्र भरें।

सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र जमा करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।