MP

IPL की तर्ज पर मध्यप्रदेश में होगा MPL : 5 टीमों के बीच होंगे मुकाबले, रजत पाटीदार ने टूर्नामेंट को लेकर कही बड़ी बात

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 31, 2024

Madhya Pradesh Premier League (MPL) : क्या आप क्रिकेट के दीवाने हैं? क्या आप आईपीएल के रोमांच को याद करते हैं? तो फिर तैयार हो जाइए एक और रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए! मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (एमपीएल) पहली बार आयोजित किया जा रहा है, और यह मध्यप्रदेश में क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5 टीमें ग्वालियर के मैदानों में भिड़ेंगी। इंदौर की टीम का नाम मालवा पैंथर्स है, और इस टीम की कप्तानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार करेंगे।

IPL की तर्ज पर मध्यप्रदेश में होगा MPL : 5 टीमों के बीच होंगे मुकाबले, रजत पाटीदार ने टूर्नामेंट को लेकर कही बड़ी बात

यह टूर्नामेंट न केवल मध्यप्रदेश के क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा अवसर है, बल्कि क्रिकेट के प्रति उत्साही लोगों के लिए भी मनोरंजन का एक शानदार साधन है। बता दें कि, इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी जो कि इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और रीवा हैं। इधर, इंदौर टीम ने भी अपनी टीम के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।

एमपीएल के लिए 5 टीमें तैयार की गई हैं। जिसे अलग-अलग ग्रुप्स ने स्पॉन्सर किया है। रीवा टीम को जैगुआर ग्रुप, भोपाल टीम को जागरण समूह, जबलपुर टीम को एपीएल अपोलो और इंदौर टीम की फ्रेंचाइजी मोयरा सरिया ग्रुप ने ली है। वहीं इसको लेकर मालवा पैंथर्स के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि, मैं कई ऐसे खिलाड़ियों को जानता हू्ं, जो कि इंटरनेशनल मैच खेलने का हुनर रखते हैं। एमपीएल के जरिए उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।