MP Weather : मध्य प्रदेश में बारिश की स्थिति गंभीर हो गई है। राजस्थान के कोटा के बैराज डैम से छोड़े जा रहे पानी और पार्वती नदियों के पानी के कारण चंबल नदी में उफान बढ़ता जा रहा है, वह सामान्य से 4 मी अधिक है। आज कई संभागों और जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
शिवपुरी दतिया और ग्वालियर में सिंध नदी अपने उफान पर है जबकि कई गांव जलमग्न हो गए हैं। फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी बीच अंबाह, देवगढ़, चिन्नाणी थाने के गांव में खतरे की संभावना अधिक बन रही है।
बारिश की चेतावनी जारी
आपदा प्रबंधन की टीम लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है। इसी बीच एक बार फिर से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 12 जिलों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 31 जुलाई को 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शिवपुरी में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है जबकि मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मुरैना, मंदसौर, नीमच, अशोक नगर और गुना में 4:30 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक फिलहाल मध्य प्रदेश में बारिश रुकने की उम्मीद बेहद कम है।
प्रदेश के बीचो-बीच एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ रेखा की एक्टिविटी देखी जा रही है। जिसके कारण मानसून अपने चरम पर है। कई राज्यों में हो रही भारी बारिश के साथ मध्य प्रदेश में भी अभी तीन से चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बता दे कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़,ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, छतरपुर, मुरैना में सामान्य से 35% अधिक बारिश हो चुकी है जबकि निवाड़ी और टीकमगढ़ में 42 इंच बारिश का रिकॉर्ड बना है।
भोपाल अंचल में दो दिनों में बाढ़ से 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोगों की मौत डूबने से हुई है। वहीं इंदौर में भी न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे।