मानसून ने पकड़ी रफ्तार, एमपी के इन 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 19, 2025
MP Weather

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इस बार मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मात्र तीन दिनों में राज्य के 54 में से 53 जिलों को भिगो चुका है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में मूसलधार बारिश देखने को मिल सकती है।

ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रमुख जिले श्योपुर, मुरैना और गुना को लेकर मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। इन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान ढाई से चार इंच तक बारिश हो सकती है।

MP Weather Update : राज्य भर में आंधी और बारिश का दौर रहेगा जारी

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, एमपी के इन 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज

गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर सहित प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में दो कम दबाव के क्षेत्र (Low Pressure Area) और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। इन मौसमी सिस्टमों की वजह से अगले चार दिनों तक राज्य के कई जिलों में तेज और कहीं-कहीं अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। बारिश की तीव्रता के अनुसार 24 घंटे में ढाई से लेकर आठ इंच तक पानी गिर सकता है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।

MP Weather Update : तापमान में आई गिरावट

बुधवार को मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन जैसे कई जिलों में जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। आंधी-बारिश के चलते अधिकतम तापमान में औसतन 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 38.5°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि अन्य प्रमुख शहरों में तापमान इससे नीचे रहा। भोपाल में 33°C, इंदौर में 31.4°C, ग्वालियर में 35.5°C, उज्जैन में 31.7°C और जबलपुर में 37.4°C दर्ज किया गया।

MP Weather Forecast : आने वाले 4 दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • 19 जून को श्योपुर, मुरैना और गुना जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर सहित लगभग सभी प्रमुख शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
  • 20 जून को मौसम और ज्यादा रौद्र रूप ले सकता है। रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में अति भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा सतना, पन्ना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, शिवपुरी और अशोकनगर में भी मूसलधार बारिश की संभावना है। पूरे प्रदेश में बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहेगा।
  • 21 जून को रीवा और सीधी एक बार फिर मूसलधार बारिश की चपेट में आ सकते हैं। इन जिलों में अति भारी बारिश के आसार हैं, जबकि सतना, पन्ना और नरसिंहपुर में भी भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गरज-चमक और हवाओं के साथ बौछारें गिरने की संभावना बनी हुई है।
  • 22 जून को सागर, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में मूसलधार बारिश की आशंका है। साथ ही टीकमगढ़, छतरपुर, कटनी, जबलपुर और डिंडौरी जिलों में भी बारिश का जोर बढ़ सकता है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में भी मौसम में बदलाव बना रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

MP Weather Update

MP Weather Update
मानसून ने पकड़ी रफ्तार, एमपी के इन 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज
मानसून ने पकड़ी रफ्तार, एमपी के इन 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज