अगले 4 दिनों तक एमपी के इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 5, 2025
MP Weather Update

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में जून के पहले सप्ताह में ही प्री-मानसून की हलचल शुरू हो गई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बारिश देखने को मिली, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह की मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी। गुरुवार से लेकर अगले चार दिनों तक कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार, 5 जून को प्रदेश के ग्वालियर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर सहित कुल 27 जिलों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है। इन जिलों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँच सकती है। ग्वालियर-चंबल संभाग के क्षेत्रों में यह प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा। इसके अलावा विदिशा, सागर, कटनी, डिंडोरी, मंडला, सिवनी और बैतूल जैसे जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

MP Weather : तापमान रहा 40 डिग्री से नीचे

अगले 4 दिनों तक एमपी के इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज

जून महीने की शुरुआत आमतौर पर भीषण गर्मी के साथ होती है, लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग नजर आ रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना हुआ है। यह बदलाव प्री-मानसून गतिविधियों के कारण संभव हुआ है, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम कुछ हद तक राहत देने वाला बना हुआ है।

MP Weather Forecast : एमपी में अगले तीन दिन तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • 6 जून को मौसम और अधिक सक्रिय रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन से लेकर रीवा, सीधी और छिंदवाड़ा तक लगभग 35 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। आंधी की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है। पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिलों के साथ-साथ पूर्वी हिस्सों में भी बादल जमकर बरस सकते हैं।
  • 7 जून को इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, बड़वानी, रतलाम, झाबुआ जैसे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दिन के लिए जारी चेतावनी के अनुसार, मौसम में तेज़ बदलाव की संभावना रहेगी और कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।
  • 8 जून को मौसम की गतिविधि का फोकस राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों की ओर रहेगा। खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना है।

MP Weather Update

MP Weather Update