एमपी में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज हवाएं, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 26, 2025
MP Weather Update

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बालाघाट और आलिराजपुर जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

MP Weather : कैसा रहेगा आज का मौसम

गुरुवार को जिन 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें प्रमुख रूप से नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला शामिल हैं। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। बुधवार को भी प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश हुई। दतिया, बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, उमरिया, कटनी, श्योपुर, शाजापुर, डिंडोरी सहित कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं और प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।

ट्रफ और साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के बीचोंबीच एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो लगातार बारिश का प्रमुख कारण बन रही है। इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है और बारिश का सिलसिला रुक नहीं रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी या अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

MP Weather Forecast : 26 जून से 29 जून तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • 26 जून को प्रदेश में मानसून सबसे अधिक सक्रिय रहेगा। बालाघाट और अलीराजपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला में भी भारी बारिश का अलर्ट है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • अगले दिन यानी 27 जून को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और सिवनी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने, जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है। अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है।
  • 28 जून को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, जबलपुर, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सीहोर, विदिशा और राजगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। यहां लोगों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि सड़कें जलमग्न हो सकती हैं। बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है।
  • 29 जून को भी बारिश का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। ग्वालियर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित अन्य जिलों में यलो अलर्ट के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

MP Weather Update
एमपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, तेज आंधी भी चलेगी, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज