MP

MP Weather : दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय, एमपी में 3 दिन तक तूफानी मौसम, रंग पंचमी पर आंधी सहित जोरदार बारिश का अलर्ट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 18, 2025
mp weather

MP Weather : प्रदेश के मौसम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले तीन दिनों तक तूफानी मौसम रहने की संभावना जताई गई है। आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 19 20 और 21 मार्च को मध्य प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग द्वारा 21 मार्च तक लोगों को संभालकर रहने की सलाह दी गई है। वहीं तेज हवा के साथ  चमक और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग द्वारा अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग दिनों में भारी बारिश की संभावना बताई गई है।

इसके लिए रेड ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। 19 मार्च को सिंगरौली के अलावा शिवानी मंडेला बालाघाट पन्ना दमोह सागर छतरपुर जबलपुर कटनी डिंडोरी शहडोल उमरिया अनूपपुर सतना रीवा और सीधी में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

MP Weather : दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय, एमपी में 3 दिन तक तूफानी मौसम, रंग पंचमी पर आंधी सहित जोरदार बारिश का अलर्ट

तीन चक्रवाती सिस्टम सक्रिय

बता दे की मौसम में यह परिवर्तन तीन चक्रवाती सिस्टम के सक्रिय होने के कारण देखा जा रहा है। रंग पंचमी पर प्रदेश के आधे शहर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बादल छाए रहने के साथ हिरण पंचमी पर तापमान में भी गिरावट आएगी। 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चित्रकूट में हवा चलनी शुरू हो गई है। 19 मार्च से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। जिसके कारण बारिश का दौर शुरू होगा

बता दे कि अभी प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। जिसके कारण मौसम बदला हुआ है। वही एक रेखा और गुजर रही है। जिसके कारण तीन से चार दिनों तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा। हालांकि मार्च के आखिरी सप्ताह में फिर से गर्मी का कहर देखा जाएगा। जिसके कारण तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच सकता है। वही हीट वेव की शुरुआत भी हो सकती है।

बारिश की चेतावनी जारी

वहीं 20 मार्च को अशोकनगर शिवपुरी दतिया कटनी जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा मंडला बालाघाट पन्ना दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी मैहर अनूपपुर सतना के अलग-अलग हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। आंधी का अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का भी अलर्ट

शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी जबलपुर के विभिन्न हिस्सों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मुरैना भिंड दतिया ग्वालियर बैतूल नीमच गुना अशोकनगर शिवपुरी नर्मदा पुरम सिंगरौली और डिंडोरी उमरिया में भी तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को संभालकर रहने की सलाह दी गई है।