MP Weather: प्रदेश में अगले 24 घंटों में 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 5, 2023

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ग्वालियर, चंबल, भोपाल संभाग के जिलों एवं शाजापुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो 5-6 अप्रैल को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए है। दरअसल, 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका प्रभाव 10 अप्रैल तक कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान बढ़ेगा और इस कारण पारा 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। ग्वालियर में 5 से 10 अप्रैल के बीच फिर से बादल के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

MP Weather: प्रदेश में अगले 24 घंटों में 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Also Read : इंदौर की नवनियुक्त निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने संभाला पदभार, कहा- जल्द हटाए जाएंगे अतिक्रमण

मौसम विभाग ने 5 और 6 अप्रैल को बादल छाएंगे और तेज हवा के साथ बारिश की उम्मीद जताई है। राजधानी भोपाल में आज यानि 5 अप्रैल को सुबह से ही बारिश की संभावना है। 8 अप्रैल को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। जिसका सीधा प्रभाव यहाँ के तापमान में देखने को मिलेगा, वही 8 अप्रैल को तेज बूंदाबांदी होने की संभावना है।