अब बढ़ेगी ठिठुरन! प्रदेश में एक बार फिर लुढ़का पारा, सर्दी का नया दौर शुरू

मध्य प्रदेश में 13 फरवरी से सर्दी का नया दौर शुरू हो चूका है, जिससे अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य प्रदेश में ठंड लौट आई है। गुरुवार को प्रदेश में हवा की गति बढ़कर 12-15 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मध्य प्रदेश(MP Weather) में आज यानी शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट होगी। शनिवार को भी ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

प्रदेश में मौसम का मिजाज

पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा। दिन के तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं दिखा, लेकिन इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में यह सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। भोपाल, ग्वालियर, शहडोल और सागर संभागों में सामान्य से 3.2 से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान में अधिक वृद्धि देखी गई।

‘फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं’

अब बढ़ेगी ठिठुरन! प्रदेश में एक बार फिर लुढ़का पारा, सर्दी का नया दौर शुरू

रात का तापमान भी काफी हद तक अपरिवर्तित रहा, लेकिन इंदौर, रीवा और सागर संभागों के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से 1.7 से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि ग्वालियर संभाग में यह 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी में कई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।

एमपी के प्रमुख शहरों का तापमान

एमपी के प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो उज्जैन में 11.2, भोपाल में 13.6, पचमढ़ी में 9.7, राजगढ़ में 11.4, ग्वालियर में 13.6, इंदौर में 13, मंडला में 10.6, नौगांव में 11.6, छिंदवाड़ा में 12.6, जबलपुर में 12, टीकमगढ़ में 11.8, उमरिया में 11.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो खंडवा में 33.1,ग्वालियर में 27.8, इंदौर में 28.5, खरगोन में 33, भोपाल में 28.8, उज्जैन में 30, जबलपुर में 30.8, मंडला में 32 और सिवनी में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।