मध्य प्रदेश मौसम : आज 47 जिलों में बारिश का अलर्ट, 50-60 KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 15 जून तक मानसून की दस्तक!

वर्तमान में अरब सागर से एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जबकि एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्य महाराष्ट्र उत्तरी तेलंगाना से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 47 जिलों में बिजली गिरने सहित बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तेज आंधी चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन भोपाल समीर कल 47 जिलों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी।

इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। फिलहाल 27 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस,  न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। बता दें कि 27 मई को दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल पहुंचने के लिए स्थिति अनुकूल बताई जा रही है।

तीन मौसम प्रणाली सक्रिय

वहीं मध्य प्रदेश में भी अरब सागर से आ रही नमी और कम दबाव का असर देखने को मिल रहा है जबकि मध्य प्रदेश में इसके अलावा तीन मौसम प्रणाली सक्रिय है। प्रदेश में 15 जून तक मानसून की दस्तक देखने को मिल सकती है। वर्तमान में अरब सागर से एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जबकि एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्य महाराष्ट्र उत्तरी तेलंगाना से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है।

हरियाणा के आसपास भी एक चक्रवात संतुलन बना हुआ है जबकि मध्य पाकिस्तान और आसपास के हवा के ऊपरी भाग पर भी एक साइक्लोन निर्मित हो रहा है। ऐसे में कई मौसम प्रणाली सक्रिय होने की वजह से भोपाल जबलपुर शहडोल इंदौर उज्जैन और नर्मदा पुरम संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी

इसके साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। 27 मई तक बड़वानी खरगोन खंडवा बुरहानपुर हरदा बैतूल छिंदवाड़ा पांढुर्णा ग्वालियर जबलपुर भिंड जातीय शिवपुरी अशोक नगर राजगढ़ विदिशा सीहोर मऊगंज धार झाबुआ अलीराजपुर में हल्की से मध्यम बारिश तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

नीमच मंदसौर आगर मालवा मुरैना निवाड़ी और छतरपुर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि रतलाम उज्जैन इंदौर धार खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ सतना रीवा अनूपपुर डिंडोरी मंडला बालाघाट में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।