MP Weather : मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी का दौर शुरू हो गया है। हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। 10 अप्रैल तक मौसम में यही बदलाव रहेगा। तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी। इसके साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। माना जा रहा है कि ऐसे में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
वही तापमान में गिरावट रहेगी। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं । कई जगह पर हीट वेव की संभावना है। मध्य प्रदेश मौसम में 7 और 8 को 12 जिलों में हीट वेव की संभावना जताई गई । है तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। तेज धूप रहेगी। उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। हालांकि 12 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही सिंगरौली अनूपपुर डिंडोरी मंडला बालाघाट में कई जगहों पर बादल छाने का पूर्वानुमान जारी किया गया इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

हवा की दिशा में एक बार फिर से बदलाव
मौसम विभाग में 7 अप्रैल को नीमच और ग्वालियर मुरैना भिंड और दतिया में जबकि 10 अप्रैल तक नीमच मंदसौर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। 16 से 18 घंटे प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान जहां 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जाएगा। वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है।
हीट वेव का अलर्ट जारी
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इंदौर उज्जैन चंबल संभाग में तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा जबकि 10 अप्रैल के बाद भोपाल जबलपुर सागर रीवा शहडोल ग्वालियर नर्मदा पुरम संभाग में तापमान में कमी आएगी। इसके साथ इंदौर ग्वालियर सिंबल सागर रीवा शहडोल में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
सक्रिय होगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन
हवा की दिशा में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी हवाओं के असर से इंदौर भोपाल ग्वालियर चंबल सागर रीवा नर्मदा पुरम में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। अप्रैल के चौथे सप्ताह में तापमान में सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। इसके साथ ही बंगाल क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होगा। जिसके कारण इसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा।