प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज, मार्च में बारिश के साथ लू का ‘अलर्ट’, IMD ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 3, 2025
MP Weather

MP Weather : मार्च महीने में मौसम में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। पहले और दूसरे हफ्ते के दौरान तापमान में वृद्धि होगी और दिन के समय गर्मी का अहसास होगा। इस दौरान बादल जरूर छाएंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम रहेगी। तीसरे और चौथे हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, हवाओं के दिशा परिवर्तन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से तापमान गिरने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च महीने में बारिश सामान्य से कम हो सकती है और तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। मार्च के महीने से ही हीट वेव यानी लू का असर शुरू हो जाएगा। 15 मार्च के बाद जब शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है, तब गर्म हवाओं का असर बढ़ेगा।

प्रदेश में मौसम का मिजाज (MP Weather)

प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज, मार्च में बारिश के साथ लू का 'अलर्ट', IMD ने जारी की चेतावनी

मार्च से गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है और अगले चार महीने तक तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च से लेकर मई तक 15 से 20 दिनों तक हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है। खासतौर पर अप्रैल और मई में गर्म हवाओं का प्रभाव अधिक हो सकता है, जिससे 30 से 35 दिनों तक लू चलने का अनुमान है।

दिन के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

इस हफ्ते में मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहेगा। जबकि भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल और चंबल संभाग में रात का तापमान सामान्य रहने का अनुमान है। इन शहरों में दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है और इन संभागों में दिन का पारा 34 डिग्री तक पहुंच सकता है।