MP Weather Update : मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए अगले चार दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 28 मई तक प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।
आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इससे पहले शनिवार को भी कई जिलों में मौसम ने करवट ली थी और बारिश के साथ हवा भी तेज चली थी।

नौतपा में गर्मी की बजाय बारिश के आसार
इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक रहेगा। मई के महीने में पूरे प्रदेश में आमतौर पर तेज गर्मी रहती है, जबकि नौतपा के दिनों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ जाता है। लेकिन इस बार नौतपा के दौरान लगातार 24 दिनों से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं न कहीं बारिश या आंधी का दौर बना हुआ है। नौतपा के शुरुआती दिनों में भी आंधी-बारिश का यही मौसम जारी रहने की संभावना है।
MP Weather : किस जिले में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर सहित अन्य जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली जैसे जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
MP Weather Forecast : आने वाले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान
- 26 मई को इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में तेज आंधी और बारिश होगी।
- 27 मई को इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा और सतना में बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा।
- 28 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश होने की संभावना है।