MP Election: पप्पू विलास घाड़गे लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

bhawna_ghamasan
Published:
MP Election: पप्पू विलास घाड़गे लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

MP Election: मध्यप्रदेश में चुनाव की उठा पटक तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में निर्दलीय पार्षद पप्पू विलास निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पप्पू विलास आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं। जिसके चलते भोपाल में निजी होटल में एक गुप्त मीटिंग हुई। अब मध्यप्रदेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह के लिए पप्पू विलास परेशानी बन सकते हैं। आपको बता दें, पप्पू विलास ने नगर निगम चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीता था।