MP Politics: कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर कसा तंज , कहा- अंग्रेज तो चले गए, लेकिन उनका काम ये लोग कर रहे…..

bhawna_ghamasan
Published:

MP Politics: विधानसभा 2023 को लेकर सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है। जहां विपक्ष को लेकर नेताओं के एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। इसी के बीच अब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज हमारा देश छोड़कर कब के चले गए। लेकिन कांग्रेस आज भी वही काम कर रही है जो अंग्रेज करते थे।

ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रीय महासचिव ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयानों को लेकर कहा कि मैं उन्हें गंभीर नेता नहीं मानता उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता वह हमेशा लोगों को भ्रमित करने की राजनीति करते हैं।

वही विजयवर्गीय ने कहा कि मैं बहुत आभार महसूस कर रहा हूं कि ग्वालियर में मुझे इतना प्यार और आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि 40 साल के राजनीतिक कैरियर में मैंने इतनी ज्यादा और इतनी बड़ी-बड़ी मालाएं अभी तक नहीं पहनी जितनी कि मुझे ग्वालियर की जनता ने पहनाई।