MP News : बालाघाट पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने किया अरेस्ट, गिरफ्तारी की बड़ी वजह आई सामने

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: December 29, 2024

MP News : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद, लालबर्रा पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में जमा होकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। कंकर मुंजारे बालाघाट के विधायक अनुभा मुंजारे के पति हैं, जिनकी गिरफ्तारी ने इलाके में हलचल मचा दी है।

क्या है पूरा मामला ?

यह मामला लालबर्रा स्थित सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र से जुड़ा हुआ है, जहां कंकर मुंजारे और उनके समर्थकों पर उपार्जन कर्मचारियों से मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। 27 दिसंबर को, कंकर मुंजारे धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मुंजारे का आरोप था कि किसानों की धान का तौल अधिक किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर वह धान उपार्जन केंद्र पहुंचे थे, जहां उनके खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगे हैं।

कर्मचारियों ने दर्ज कराया मामला

सोसायटी कर्मचारी नंदकिशोर दशरिए ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर लालबर्रा पुलिस ने कंकर मुंजारे और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिसमें धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 294, 323, 506 और 34 IPC शामिल हैं।

इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिसमें कर्मचारी पूर्व सांसद के खिलाफ विरोध करते दिखाई दिए। कर्मचारियों ने कार्रवाई ना होने पर आगामी 2 जनवरी से धान उपार्जन बंद करने की चेतावनी दी थी, जिससे प्रशासन और पुलिस पर मामले में कार्रवाई करने का दबाव बना।