MP News : मंत्री विजय शाह को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 15, 2025
Minister Vijay Shah Death Threat

Minister Vijay Shah Death Threat : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री और खंडवा की हरसूद सीट से विधायक विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए धमकी भरे पोस्ट और एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विजय शाह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धमकी भरे पोस्ट में आरोपी ने लिखा, “हरसूद विधायक तेरी मौत तय है, तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सके तो बच।” इसके साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें एक शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि, “मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो, उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाऊं। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है।”

आरोपी मुकेश दरबार का नाम सामने आया

धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान मुकेश दरबार के रूप में हुई है। मुकेश ने अपने फेसबुक वॉल पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया था, और आरोप है कि वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग में भी उसकी ही आवाज सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर मंत्री को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है।

मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई

इस धमकी के बाद, मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन ने मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। मंत्री की जान का खतरा देखते हुए उनके आसपास की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है। इसके अलावा, आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ हरसूद थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

मामला दर्ज, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

मुकेश दरबार के खिलाफ हत्या की धमकी देने, और समाज में भय फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।