MP News: उप चुनाव में मतदान केंद्रों पर बिजली के व्यापक प्रबंध

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 28, 2021
election

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बिजली कंपनी ने उप चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर बिजली के व्यापक प्रबंध किए है। मप्रपक्षेविविकं के कार्यक्षेत्र के खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, देवास और आलीराजपुर जिले की सीमा में खंडवा लोक सभा एवं जोबट विधान सभा के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव हो रहे है। इन जिलों में ताजा स्थिति में तीन हजार तीन सौ मतदान केंद्र है। बिजली कंपनी ने जिन मतदान केंद्रों पर स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां अस्थाई बिजली कनेक्शन दिए है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि मतदान केंद्र पर बिजली सुचारू रखने के लिए इन पांचों जिलों के संबंधित अधीक्षण यंत्रियों, कार्यपालन यंत्रियों को निर्देशित किया गया है। अभियंताओं व लाइन परिचारकों की मतदान केंद्रों को लेकर विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई है।